Editorial

श्री सत्य सिंधु
पिछले तीन दशक से दिल्ली की पत्रकारिता से जुड़े हैं और दैनिक हिन्दुस्तान में 22 वर्षों से अधिक समय तक सेवा दे चुके हैं। इस दौरान अनेक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं में करियर, शिक्षा, रोजगार, पर्यटन आदि से संबंधित उनके सैकड़ों आलेख प्रकाशित हुए। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में अनेक कॉलम भी लिखे। दैनिक हिन्दुस्तान में उच्च शिक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, साहित्यिक-सांस्कृतिक समेत अनेक बीट पर उन्होंने काम किया और अखबार के स्वास्थ्य परिशिष्ट तनमन के प्रभारी रहे। वे रचनात्मक लेखन भी करते हैं, जिनमें गीत, कहानी, पटकथा आदि का लेखन प्रमुखता से शामिल है।

डॉ निधि एम. भंडारे
डॉ निधि मिथिल भंडारे पिछले 25+ सालों से करियर कोच, शिक्षाविद, लेखिका, अनुवादक, संपादक और पॉडकास्टर हैं। वह माइंडलैंसर की निदेशक और आइकॉनिक पैरेंट्स पत्रिका की एसोसिएट एडीटर हैं, जो करियर मार्गदर्शन, व्यक्तिगत विकास और परामर्श में अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के लिए प्रेरित करती हैं।

श्री पंकज घिल्डियाल
पिछले दो दशक से पत्रकारिता में हैं, दैनिक हिन्दुस्तान में मुख्य उपसंपादक भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश टूरिज्म, उत्तराखंड टूरिज्म और टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा की कई परियोजनाओं में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दे चुके हैं। पंकज घिल्डियाल मोटिवेशनल स्पीकर के साथ कॉमर्शियल फोटोग्राफर भी हैं।