पिछले तीन दशक से दिल्ली की पत्रकारिता से जुड़े हैं और दैनिक हिन्दुस्तान में 22 वर्षों से अधिक समय तक सेवा दे चुके हैं। इस दौरान अनेक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं में करियर, शिक्षा, रोजगार, पर्यटन आदि से संबंधित उनके सैकड़ों आलेख प्रकाशित हुए। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में अनेक कॉलम भी लिखे। दैनिक हिन्दुस्तान में उच्च शिक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, साहित्यिक-सांस्कृतिक समेत अनेक बीट पर उन्होंने काम किया और अखबार के स्वास्थ्य परिशिष्ट तनमन के प्रभारी रहे। वे रचनात्मक लेखन भी करते हैं, जिनमें गीत, कहानी, पटकथा आदि का लेखन प्रमुखता से शामिल है।